Homeभीलवाड़ापूज्य दादा भगत श्री हेमराज मल जी की वर्सी धूमधाम से मनाई,...

पूज्य दादा भगत श्री हेमराज मल जी की वर्सी धूमधाम से मनाई, भगवान झूलेलाल की अमरकथा भी वितरित की

भीलवाड़ा । पूज्य दादा साहिब झूलेलाल सनातन मंदिर झूलेलाल कॉलोनी मे पूज्य दादा भगत श्री हेमराज मल जी की वर्सी बड़ी धूमधाम से मनाई गई
कार्यक्रम का शुभारम्भ भगत टेऊराम, भगत मंगाराम, भगत लाल , भगत हेमंत, भगत सोनू ने भगवान् श्री झूलेलाल जी की प्रतिमा के आगे ज्योत जगाकर किया , उसके बाद पप्पू भगत, सतीश महाराज, बाबू महाराज ने भजनो प्रस्तुति दी , इस अवसर पर संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत श्री बाबू गिरी जी महाराज द्वारा समाज सेवियों व सेवादारो को भगवान श्री झूलेलाल जी का ग्रंथ श्री अमर कथा की पुस्तक भेट कर सम्मानित किया । अंत मे पल्लव अरदास कर पूरे जगत की कल्याण की कामना की एवं भण्डारे प्रसादी का आयोजन किया गया । इस आयोजन मे सेकड़ो समाज जन ने मथा टेक कर दादा साहिब का आशीर्वाद लिया । इस कार्यक्रम मे सिंधी सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष रमेश सभनाणी, श्री झूलेलाल मित्र मंडल के अध्यक्ष कमल वेशनानी, व हिरालाल गुरनानी, परमानंद गुरनानी, विरुमल पूरसनानी, विनोद झुर्रानी, दीपू सभनाणी, विशाल जेठानी, नरेश रामचंदानी, दौलत सामतानी, विजय गुरनानी, पुरषोतम परियानी, कमल लधानी, पम्मन भागवानी धरमु आदि का विशेष सहयोग रहा ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES