भीलवाड़ा । शहर के बालाजी मार्केट स्थित बालाजी मंदिर के पुजारी पं. स्व. गोविंद शर्मा की इच्छा अनुसार उनकी जन्मस्थली गंगापुर के सहाड़ा दरवाजा स्थित हनुमान मंदिर में पुजारी पं. आशुतोष शर्मा के सानिध्य में दो दिवसीय आयोजन संपन्न हुए । पहले दिन अखंड रामायण पाठ भजन संध्या व रुद्राभिषेक हुआ एवं दूसरे दिन पथवारी पूजन रामायण पाठ और हवन की पूर्णाहुति हुई जिसमें मुख्य अतिथि अनिल मानसिंहका प्रसिद्ध वास्तुविद्र पं. नवरत्न दाधीच एवं विष्णु दत्त जी शर्मा मौजूद रहे आयोजन में पंडित आशुतोष शर्मा वासुदेव राघव केशव शर्मा छीतरमल अरविंद कैलाश कृष्णकांत दिनेश शर्मा आदि का सहयोग रहा।
इस अवसर पर गंगापुर छनयात ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया। इसमे
छनयात ब्राह्मण समाज अध्यक्ष राकेश व्यास, उपाध्यक्ष मनीष व्यास ,दाधीच समाज अध्यक्ष श्री दिलीप कुमार तिवारी उपाध्यक्ष, प्रदीप,विकास कुमार शर्मा युवा अध्यक्ष श्याम सुंदर पुजारी ,छन्यात समाज के सदस्य भी उपस्थित रहे इसमें सुरेश तिवारी, प्रकाश, छोटू, मनीष ओझा, मुकेश तिवारी, रतन दाधीच अनेक सदस्य उपस्थित रहे।