शाहपुरा@(किशन वैष्णव)स्वाभिमान ग्रामीण विकास नवयुवक मंडल की ओर से मंडल के सदस्य स्वर्गीय लक्ष्मण कुमावत की प्रथम पुण्य स्मृति में मानव सेवा के उद्देश्य से निःशुल्क नेत्र जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन बुधवार, 17 दिसंबर को गांव सारांश स्थित बालाजी मंदिर परिसर में किया जा रहा है। शिविर का आयोजन स्पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, भीलों का बेदला (उदयपुर) की विशेषज्ञ चिकित्सक टीम के सहयोग से होगा।
शिविर में मरीजों की आंखों की संपूर्ण जांच के साथ नजर के नंबर के चश्मे, मोतियाबिंद, नासूर, नाखूना एवं पर्दे से संबंधित रोगों की जांच व उपचार पूरी तरह निःशुल्क किया जाएगा। जरूरतमंद मरीजों को आवागमन की सुविधा, भोजन, ऑपरेशन के बाद काला चश्मा व दवाइयां तथा कमजोर दृष्टि वाले मरीजों को नंबर वाले चश्मे भी निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे।
मंडल पदाधिकारियों ने बताया कि शिविर से पूर्व संध्या पर बालाजी मंदिर परिसर में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि स्व. लक्ष्मण कुमावत सामाजिक, धार्मिक एवं खेल गतिविधियों में सदैव सक्रिय रहते थे तथा मित्रों और समाज के प्रति सेवा भाव उनकी पहचान थी। मंडल ने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।


