भीलवाड़ा । जैन कॉन्फ्रेंस की राष्ट्रीय अध्यक्षा पुष्पा राजेंद्र गोखरू ने स्व. मातुश्री चंद्रकांता गोखरू व भाई स्व. रमेशचंद्र गोखरू की पुण्यतिथि पर मंगरोप रोड स्थित वृद्धाश्रम में सभी बुजुर्गों को भोजन करावा कर सेवा का लाभ लिया एवं साथ ही फल,मिठाई आदि वितरित किए।
पुष्पा गोखरू ने बताया कि माता-पिता एवं बड़ों का कर्ज कभी चुका नहीं पाएंगे। पता नहीं कैसे पत्थर की मूर्ति के लिए जगह बना लेते हैं घर में लोग, जिनके घर में माता-पिता के लिए कोई स्थान नहीं होता| माता-पिता से बढ़कर जग में कोई दयावान नहीं होता है।
रेणू गोखरू ने कहा कि कार्यक्रम ईश्वर दर्शन व नवकार मंत्र से प्रारंभ होकर बुजुर्ग माता-पिता के बीच में भजन, कीर्तन, कविता करके वृद्धाश्रम का माहौल भक्तिमय हो गया।
शरद गोखरू ने अपनी भाव भरे शब्दों में कहा कि सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाए मां -बाप एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाए|
देव कुमारी व सुमन गोखरू ने बताया कि श्रद्धेय बुजुर्ग माता-पिता के लिए गोखरू परिवार की ओर से 3 बोरी गेहूं का भी योगदान किया। श्री अनिल कोठारी ने भी एक बोरी गेहूं वृद्धाश्रम को प्रदान की।
पुष्पा गोखरू ने वृद्धाश्रम में रह रहे माता-पिता के लिए अपने उद्बोधन में कहा कि दिल की गहराइयों से बस एक सबक सीखा है, मां- बाप के बिना सारा जीवन फीका है। साथ ही इस अवसर पर उपस्थित सभी समाज जनों का आभार व्यक्त किया।
श्रीसंघ,शांति भवन के अध्यक्ष महेंद्र छाजेड़ ने कहा कि गोखरू परिवार ने आत्मीयता से बुजुर्गों को भोजन करा कर समय बिताया उससे सभी बुजुर्गों के चेहरों पर आनन्द व शान्ति दिखाई दे रही थी ।
जैन कॉन्फ्रेंस के प्रांतीय मंत्री राजेंद्र सुराणा व मीडिया प्रभारी मनीष बंब ने बताया कि कार्यक्रम में अरविंद झामड़,शरद गोखरू, अनिल कोठारी, जसवंत डागलिया, नरेंद्र पीपाड़ा, विजेंद्र गोखरू, मनोज गोखरू, मधु लोढ़ा, निर्मला बूलिया, दीपा सिसोदिया, ममता सकलेचा प्रमिला सकलेचा, सुचिता सुराणा, रजनी सिंघवी, प्रियंका चौधरी, गुणमाला बोहरा, सावी बोहरा, किरण सेठी, देवकुमारी गोखरू, पुष्पा मेहता रीना सिसोदिया, नीलम डागलिया
आदि उपस्थित थे|