भीलवाड़ा । उपनगर पुर की विभिन्न समस्याओं जिसमें प्रमुख दरारों से हुए नुकसान की भरपाई हेतु शेष रहे प्रभावितों को मुआवजा दिलवाने एवं पुर विभिन्न समस्याओं से राहत प्रदान करने को लेकर संघर्ष सेवा समिति पुर के अध्यक्ष छोटू लाल अटारिया, संरक्षक सत्यनारायण मुछाला, दिनेश छिपा, देवीलाल आचार्य ने कपासन विधायक अर्जुन लालजीनगर के आवास पर भैटकर अवगत करवाया तथा भाजपा सरकार में पुर के लोगों को राहत प्रदान करने की मांग की। विदित रहे की पुर के दरारों के मामले में कांग्रेस सरकार के समय पूर्व भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कई दिनों तक धरना दिया था। इसके बाद सरकार ने यूआईटी को अधिकृत कर मुआवजे में भूखंड आवंटित करने के आदेश दिए थे जिस पर लगभग 700 प्रभावितों को भूखंड आवंटित कर दिए गए शेष रहे लोगों को भी भूखंड आवंटित करने की मांग की गई।