भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
भीलवाड़ा शहर के उपनगर पुर में बड़े तालाब के पीछे महात्मा ज्योतिबा फुले स्टेडियम में सैनी स्पोर्ट्स क्लब पुर के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा हैं पहले दिन रविवार को चार मैच आयोजित किए जाएंगे यह मैच प्रत्येक रविवार को खेले जाएंगे पहला मैच आर के टाइटन और गौ रक्षक वॉरियर्स के बीच , दूसरा मैच मेवाड़ स्पोर्ट्स क्लब और सम्राट चैलेंजर के बीच , तीसरा मैच महाकाल टाइगर्स का बालाजी योद्धा के मध्य खेला जाएगा चौथा और अंतिम मैच देव दरबार और खजुरिया श्याम लायंस के मध्य खेला जाएगा मैच की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है पहला मैच सुबह 9:00 बजे शुरू किया जाएगा