भीलवाड/पुर । उपनगर पुर में रविवार देर रात भवाई माली समाज मोहल्ले में चारभुजा नाथ मंदिर के ऊपर व हनुमान मूर्ति के ऊपर असामाजिक तत्वों द्वारा अपशिष्ट पदार्थ फेंक दिया गया। जिससे हिंदू समाज के सभी लोगों में भारी रोष व्याप्त हो गया तथा पुलिस प्रशासन को सूचना देकर दोषियों को तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर महिलाएं पुरुष एवं बच्चे तथा युवा मंदिर के बाहर ही गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए तथा हनुमान चालीसा एवं भजनों का जाप कर दोषियों को तुरंत गिरफ्तारी करने तक बैठे रहने पर अड़ गए। हिंदू समाज के लोग दोषियों की गिरफ्तारी होने की मांग को लेकर अड़े रहे। सूचना पर थाना अधिकारी पुष्पा कसोटिया टीम के साथ मौके पर पहुंची और माहौल शांत करवाया दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का विश्वास दिलाया ग्रामीण संतुष्ट हुए। धरना समाप्त कर दिया गया । वही पुलिस ने इस मामले में मंदिर के पास रहने वाले समुदाय विशेष के तीन लोगो को डिटेन किया है जिनसे पूछताछ जारी है ।गौरतलब है की असामाजिक तत्वों द्वारा पूर्व में भी कई बार इस तरह की घटनाएं कारित कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया था ।