गुरला । सावन मास में शिव भगवान को रिझाने के लिए शिव भक्त उत्साहित दिखे । पुर के प्राथमिक चिकित्सा प्रांगण में श्री रोग मुक्तेश्वर महादेव पर रविवार को पूर्ण रुद्राभिषेक व सहस्त्रधारा अभिषेक का आयोजन हुआ जो शिव भक्तों द्वारा किया गया। पंडित मनोज पारिक ने बताया कि रक्षाबंधन पुर्णिमा पर शनिवार को सुबह 11 बजे से सहस्त्रधारा अभिषेक व रुद्राभिषेक का कार्यक्रम शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चला।इस दौरान पंडित भारत पारिक माणक बोरदिया योगेश त्रिवेदी कुलदीप पारिकके सानिध्य में पंडित ग्यारह अध्याय का नमक चमक का पाठ, पूर्ण रुद्राभिषेक, भजन कीर्तन, शिव तांडव, शिव महिमन व समस्त देव मंडल पूजन किया। अंत में प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। मंदिर में हुए इस सहस्त्रधारा अभिषेक में शिव भोले के शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों में काफी उत्साह देखा गया। एवं ग्रामीण मोजुद रहे। विशाल अन्नपूर्णा भंडारा प्रसाद का आयोजन शिव भक्तों सहयोग से किया गया । आप सभी अपने सामर्थ्य व श्रद्धा के अनुसार आर्थिक रूप से धनराशि या भोजन निर्माण हेतु किसी सामग्री के रूप में घी, तेल, शक्कर आदि भक्तों द्वारा सहयोग हुआ ।