हनुमान जयंती: बालाजी का होगा स्वर्ण श्रृंगार, भक्तिभाव में डूबेंगे भक्त
सुंदरकांड, महाभिषेक व महाआरती का होगा आयोजन
पूर्व संध्या पर बालाजी के भक्त निकालेंगे शोभायात्रा
कोटा।स्मार्ट हलचल/बालाजी धाम मंदिर, आर के पुरम सेक्टर—ए में भगवान हनुमान जन्मोत्सव श्रद्धाभाव व हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि बालाजी धाम पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुंदरकांड, महाअभिषेक, स्वर्ण श्रृंगार व आरती का आयोजन 12 अप्रैल को किया जाएगा और हनुमान जयंती के पूर्व संध्या 11 अप्रैल को विशाल शोभायात्रा का आयोजन होगा। संरक्षक एम एम कुर्मी ने बताया कि शोभायात्रा में झांकियां व बैंड बाजे आकर्षण का केंद्र होंगे। इस अवसर पर आर के पुरम क्षेत्र में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी और भव्य आतिशबाजी भी की जाएगी।महासचिव योगेश विजय ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव मनाने के लिए लोग आतुर रहते हैं। मंदिर में सुबह से ही भारी भीड़ देखी जाती है। संरक्षक एम एम कुर्मी, शिवकुमार सोनी, ओ पी शर्मा, विजय गोयल, रामकृष्ण खंडेलवाल, ईश्वर लाल सैनी, रामभक्त नाटाणी, गणेश जांगिड़, अनिल गुप्ता आदि आयोजन की व्यवस्थाओं को पूर्ण करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं।मंदिर के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि 12 अप्रैल को बालाजी महाराज का स्वर्ण श्रृंगार किया जाएगा। महावीर हनुमान का स्वर्ण श्रृंगार किया जाएगा। प्रातः 08 बजे अभिषेक किया जायेगा.प्रात: 9 बजे संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा। सभी भक्त बजरंगबली के जयकारों के साथ महाआरती के साक्षी बनेंगे। इसके उपरांत सायं 05 बजे तक आमभंडारा आयोजित किया जाएगा।