पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । बरूंदनी में पुराने विवाद के चलते दो चचेरे भाइयों पर करीब एक दर्जन से अधिक हमलावरों ने लोहे के पाइपों और डंडों से हमला कर दिया।हमले में दोनो भाइयों के पैर फ्रैक्चर हो गए।दोनो घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल सुरास निवासी कैलाश पिता नाना मीणा उम्र 27 वर्ष ने बताया कि कल बुधवार को वह ओर उसका चचेरा भाई नारायण मीणा पिता रामलाल मीणा निवासी सुरास अपने ससुराल बरूंदनी गए थे।वहां ससुराल में ही हम दोनों मध्यरात्रि करीब 12 से 12.30 के बीच बेल भड़काने का कार्यकम देखकर पैदल ही वापस घर जा रहे थे इसी दौरान कमलेश मीणा,कालू मीणा सहित अन्य करीब 12 से 13 जनों ने हमें रास्ते में रोक लिया।और हमारे ऊपर लोहे के पाइपों,ओर डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।हमले में हम दोनों भाइयों के एक एक पैर फ्रैक्चर हो गया और शरीर के विभिन्न जगहों पर काफी चोटे आई। घायल ने बताया कि कमलेश मीणा,कालू मीणा और उसके परिवार से उसका पुराना विवाद चल रहा है और इसी कारण उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। वही दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया,जहां ट्रॉमा वार्ड में दोनो घायल भाईयों का ईलाज जारी है।