सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- बड़लियास थाना क्षेत्र के रघुनाथपुरा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर खेत से घर लौट रहे युवक के ऊपर रास्ते में आधा दर्जन से अधिक लोगों ने लाठी सरिया व धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया, हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है । बड़लियास थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत ने बताया कि जित्यास की नोहरा निवासी रामेश्वर पिता गोपाल जाट ने मामला दर्ज करवाया कि उसका भाई जमनालाल पिता गोपाल जाट अपने ननिहाल रघुनाथपुरा में अपने मामा भेरूलाल के यहां खेत पर खुदाई का कार्य चल रहा, जिसकी देखरेख करने गया था, जहां से दोपहर बाद वह अपने मां की लड़की विमला को साथ लेकर बाइक से घर लौट रहा था, इसके दौरान रास्ते में पुरानी रंजिश के चलते रघुनाथपुरा निवासी खाना पिता भेरु जाट, पप्पू पिता भेरु जाट, माधु पिता हीरा जाट, उदा पिता हीरा जाट, धापू पत्नी पप्पू जाट, शांति पत्नी खाना जाट, राजू पत्नी उदा जाट, माया पत्नी माधु जाट व श्यामलाल शर्मा ने जमनालाल की बाइक को रुकवा कर उसके ऊपर लाठी डंडों व धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया, जिसे उसके हाथ पैरों में गहरी चोटें, वही बीच बचाव करने आए मामा-मामी व विमला के साथ भी मारपीट की, घायल जमना को परिजन पहले सवाईपुर चिकित्सालय लेकर आए, जहां से 108 एंबुलेंस से भीलवाड़ा जिला चिकित्सालय रेफर किया गया जहां पर घायल का उपचार जारी हैं, पुलिस ने जान लेवा हमला करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।।