राजेश कोठारी
करेड़ा। कस्बे की पुरानी तहसील से अज्ञात चोरों ने छत पर रखा वरसा मापी यंत्र चोरी कर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार पुरानी तहसील के क्वार्टर नम्बर दो की छत पर वर्षा मापी यंत्र लगा रखा है जहां प्रतिदिन वर्षा मापी जाती है । मंगलवार दोपहर को भू-अभिलेख निरक्षक जशवंत सिंह जाटव वहां पहुंचे तो वर्षा मापी यंत्र का ग्लास व कुछ ईंटे परिसर में पडी मिली छत पर जाकर देखा तो उक्त यन्त्र नहीं मिला ।जिसकी सूचना तहसीलदार सोहन लाल शर्मा व पुलिस को दी पुलिस ने मौका मुआयना कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया