भीलवाड़ा । पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान का राज्य स्तरीय अधिवेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेंट माइकल सुभाष चौक हवा महल जयपुर में आयोजित हुआ है । अधिवेशन राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती निर्मला ग्रोवर की अध्यक्षता एवं महासचिव रामेश्वर प्रसाद शर्मा, राजेंद्र कुमार हंस, भंवर लाल कुम्हार जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा टोंक के अतिथ्य सम्पन्न हुआ । जिला सचिव परमेश्वर प्रसाद कुमावत ने बताया कि अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । भीलवाड़ा के मुकेश कुमार कुमावत ने सरस्वती वंदना की । भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में की गई घोषणा का पुनस्मरण करवाते हुए महासचिव रामेश्वर प्रसाद शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित शिक्षकों को एक वेतन वृद्धि की मांग को दोहराया है तथा राज्य स्तर पर सम्मानित शिक्षकों को भी एक वेतन वृद्धि देने की मांग की । राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पुरस्कृत शिक्षकों को स्थानांतरण में प्राथमिकता दी जाए की मांग भी रखी । भंवर लाल कुम्हार जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा टोंक ने पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ, और पेड़ लगाओ के पोस्टर का विमोचन किया । अधिवेशन में विभिन्न जिलों के पुरस्कृत शिक्षकों ने भाग लिया । भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष जगदीश चंद्र शर्मा ने शिक्षकों के व्यवहारीक कौशल एवं विद्यालय में सकारात्मक वातावरण की भूमिका के विषय में विचार व्यक्त किये । भीलवाड़ा जिले से गोपाल लाल भील, सूर्य प्रकाश पाराशर, मुकेश कुमार कुमावत, श्रीमती शशिकला शर्मा आदि उपस्थित रहे ।