Homeभीलवाड़ाएमएसपी पर मूंगफली की खरीद हुई शुरू,मूंगफली 6783 रुपये प्रति क्विंटल

एमएसपी पर मूंगफली की खरीद हुई शुरू,मूंगफली 6783 रुपये प्रति क्विंटल

मांडलगढ़ केंद्र पर हुआ शुभारंभ, मूंगफली 6783 रुपये प्रति क्विंटल

मांडलगढ़। स्मार्ट हलचल/बिजोलिया क्रय विक्रय सहकारी समिति मांडलगढ़ के द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीद सोमवार से शुरू की गई । फसल बेचने के लिए जिस किसान का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो गया है उनकी तुलाई शुरू हो गई है इससे किसानों को बाजार भाव से समर्थन मूल्य ज्यादा होने पर किसानों को अच्छा मुनाफा मिलेगा किसानों में खुशी की लहर है

बी के वी एस एस अध्यक्ष ओम प्रकाश जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की ओर से राजफैड के माध्यम से मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीद की जाएगी। संस्था द्वारा कृषि उपज मंडी मांडलगढ़ पर तोल केंद्र का शुभारंभ सोमवार से कर दिया है। मांडलगढ़ केंद्र सोमवार 16 दिसम्बर से शुरू कर दिए है। उन्होंने बताया की इस साल मूंगफली का समर्थन मूल्य 6783 रुपए प्रति क्विंटल तय किया हुआ है। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि शोभाग खंडेलवाल ,जिला परिषद सदस्य हरि लाल जाट ,उपाध्यक्ष लाड देवी सिसोदिया, सांवता गुर्जर भैरू लाल शर्मा, सांवर लाल जाट, भंवर सिंह ,सुशीला देवी ,गोवर्धन सिसोदिया ,कैलाश जीनगर , केपी सिंह, लक्ष्मण जाट ,सतु जाट ,मंडी सचिव हेमलता मीना ,आलोक जैथलिया ,कृष्ण गोपाल छापरवाल, सुरेंद्र सिंह हाड़ा, महावीर सिंह राणावत व संस्था स्टाफ एवम समस्त किसान भाई उपस्थित रहे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES