साल में दो बार तालाब को भरा जाने का जिंदल व नगर परिषद के बीच हुआ था अनुबंध
भीलवाड़ा। उपनगर पुर स्थित बड़े मानसरोवर तालाब में हजारों मछलियां मरी पाई गई है । जिससे पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। मछलियों का मरने का कोई वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन खड्डे में भरा पानी दुषित दिखाई दे रहा है जिस पर मछलियों के मरने का वीडियो नगर परिषद सभापति को भी भेजा गया । लेकिन सभापति द्वारा इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया। राष्ट्रीय मानवाधिकार पर्यावरण सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार एवं संगठन के जिला अध्यक्ष रतनलाल आचार्य ने बताया कि मानसरोवर तालाब में मछलियों का मरने का वीडियो सामने आया है जिस पर मौके पर जाकर तस्दीक की गई व वीडियो नगर परिषद सभापति को भेजा और जिंदल सा लिमिटेड से तालाब को भरने एवं उसके रखरखाव के हुए अनुबंध की पालना करवाई जाने की मांग की गई।इस घटना की जानकारी मत्स्य विभाग के अधिकारियों को भी दी गई। वही संगठन द्वारा इस बारे में जिलाधीश महोदय को भी अवगत करवाया जाएगा व मछलियों के मरने के कारणों की जांच की जाने व इसका तुरंत निदान किए जाने की मांग की जाएगी।