भीलवाड़ा । भीलवाडा जिले की पुर थाना पुलिस ने 24 घंटो में अवैध मादक पदार्थ, आर्म्स एक्ट , स्थायी वारन्टी और धोखाधडी के प्रकरण मे बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया और अवैध मादक पदार्थ अफीम 2.444 किलोग्राम, एक अवैध पिस्टल व एक जिन्दा कारतूस जब्त किया व 5 मामलो में 5 साल से फरार 1 स्थाई वारंटी को गिरफतार किया है साथ ही अवैध मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाईकिल जब्त की है । अवैध मादक पदार्थ में 2 आरोपी, धोखाधडी के मामले मे दो आरोपियों को गिरफतार किया है । जिला चितोडगढ में वांछित आरोपी को अवैध पिस्टल के साथ गिरफतार किया । एसपी धर्मेन्द्र सिंह के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ, अवैध आर्म्स व स्थायी वारन्टीयो के विरूद्ध कार्यवाही के लिए बुध्दराज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाडा के निर्देशन व राहुल जोशी वृत्ताधिकारी वृत मांडल के सुपरविजन में पुर थाना प्रभारी कन्हैयालाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। दिनांक 12.01.2026 को थानाप्रभारी कन्हैयालाल मय जाप्ते के लोकल व स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के लिए पुर रवाना हुए जहां कानिस्टेबल जितेन्द्र सिह की सुचना मिली की एनएच 48 पुर पुलिया के नीचे पहुॅच, मोटरसाईकिल सवार दो संदिग्ध को रोककर चैक किया । जिनके पास से कुल 2.444 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद की। जिस पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया । टीम में पुर थानाधिकारी कन्हैयालाल, जितेन्द्र सिह कांस्टेबल (विशेष योगदान), विक्रम सिंह, अनिल कुमार, विनोद कुमार, जगदीश, ममता शामिल थे । जमना लाल सउनि मय जाप्ता के थाना से गश्त हेतु रवाना हुए और पांसल पहुंचे वहां एक व्यक्ति पुलिस जाप्ता को देखकर भागने लगा। जिसको रोककर भागने का कारण पुछा तो घबराने लगा। जिसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास एक पिस्टल मय जिन्दा कारतुस मिला। जिसको रखने का लाईसेन्स मांगा तो नही होना बताया । जिस पर नियमानुसार अवैध पिस्टल को जब्त किया और आरोपी की गिरफतार किया गया और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की । आरोपी से पूछताछ जारी है की उसने पिस्टल किससे खरीदी । आरोपी जिला चितौैडगढ मे भी वांछित है। कार्यवाही की टीम में कन्हैयालाल थानाधिकारी, जमना लाल सउनि, तारांचद यादव सउनि, कांस्टेबल अनिल कुमार, राकेश कुमार, जगदीश और डीएसटी टीम भीलवाडा (विशेष योगदान) शामिल रहे । तीसरी कार्यवाही में आईओ कैलाश चंद ने टीम के साथ दो आरोपियों को गिरफतार कर माल मशरूका बरामद किया और अग्रिम अनुसंधान जारी है। टीम में कन्हैयालाल थानाधिकारी, कैलाश चंद सउनि, देवी लाल (विशेष योगदान) । थाना क्षेत्र के कुल 5 मामलो में 5 साल से फरार स्थायी वारन्टी को गिरफतार किया और न्यायालय में पेश किया । टीम में कन्हैयालाल थानाधिकारी, आजाद सिंह (विशेष योगदान), राजवीर सिंह (विशेष योगदान) शामिल रहे ।
यह हुए गिरफ्तार
अवैध मादक पदार्थ अफीम मामले में प्रकाश पिता शिवनारायण उम्र 33 साल निवासी मन्दसोर जिला मन्दसोर मध्यप्रदेश, अर्जुन पिता रमेश चन्द्र उम्र 36 साल निवासी साखतली थाना सीतामउ जिला मन्दसोर मध्यप्रदेश,
जिला चितोडगढ मे वांछित अपराधी और आर्म्स एक्ट में महेन्द्र पिता मदन रेगर उम्र 33 साल निवासी थाना सदर चितोडगढ जिला चितोडगढ को गिरफ्तार किया ।
स्थायी वारन्टी में अर्जुन पिता कैलाश चन्द्र चांवरिया निवासी हरिजन बस्ती नन्दराय थाना बिगोद भीलवाडा को गिरफ्तार किया ।
धोखाधडी के मामले में सुरज मल पिता मोहन लाल कुमावत निवासी खोडिप थाना निकुम्भ जिला चितौडगढ और जुनैद बोहरा पिता जुजर बोहरा उम्र 31 साल निवासी निमच सिटी थाना नीमच सिटी जिला नीमच मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया ।



