(हरिप्रसाद शर्मा )
पुष्कर/ अजमेर/ स्मार्ट हलचल|बार एसोसिएशन पुष्कर के वार्षिक चुनाव 2025-26 इस बार रोमांच और नई उम्मीदों से भरे माहौल में होने जा रहे हैं। चुनाव समिति ने 12 दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए मतदाता सूची और पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिसके साथ ही बार परिसर में चुनावी सरगर्मियाँ तेज हो गई हैं।
मुख्य चुनाव अधिकारी एस.के. चौधरी, सहायक चुनाव अधिकारी संदीप पाराशर और अरुण वैष्णव ने तैयारियों को अंतिम रूप देकर चुनाव का पूरा रोडमैप जारी किया।
मुख्य चुनाव अधिकारी चौधरी ने बताया कि 3 और 4 दिसंबर को इच्छुक प्रत्याशी अपने नामांकन फॉर्म ले सकेंगे। निर्धारित शुल्क समेत नामांकन 4 दिसंबर तक जमा होंगे, इसके बाद फॉर्म की स्क्रूटनी की जाएगी।
मतदान 12 दिसंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कराया जाएगा, जिसमें बार के सदस्य अपनी नई कार्यकारिणी का चयन करेंगे।
सहायक चुनाव अधिकारी अरुण वैष्णव ने बताया कि 156 सदस्यों में से फिलहाल 121 सदस्य ही वैध मतदाता माने गए हैं, जिन्होंने अपने वार्षिक शुल्क, रिन्यूअल और एआईबी क्लियरेंस की सभी औपचारिकताएँ समय पर पूर्ण की हैं। शेष सदस्यों की स्थिति को लेकर कमेटी 8 दिसंबर को अंतिम निर्णय देगी।
सहायक चुनाव अधिकारी संदीप पाराशर के अनुसार अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष, पुस्तकालयाध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्य के पदों के लिए आवेदन 4 दिसंबर तक लिए जाएंगे। स्क्रूटनी के बाद 6 दिसंबर तक नामांकन वापसी की प्रक्रिया रहेगी।
चुनाव समिति के अनुसार, जरूरत पड़ने पर प्रदेश की तर्ज पर मतदान प्रक्रिया 12 दिसंबर को सुबह 11 से 3 बजे तक निर्धारित समय में ही पूरी की जाएगी। मतदान खत्म होते ही मतगणना शुरू होगी और बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के परिणाम उसी दिन घोषित कर दिए जाएंगे।
पुष्कर बार एसोसिएशन में इस बार चुनावी मुकाबला बेहद रोचक रहने की संभावनाओं के साथ माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग चुका है।













