*ब्रह्मा मंदिर के भी दर्शन किए
*पुष्कर पशु मेले का किया निरीक्षण
(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर/अजमेर/स्मार्ट हलचल/अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले का पशुपालन विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत निरीक्षण करने पहुंचे । उन्होंने कहा कि पुष्कर पशु मेला विश्व में विख्यात है । इससे पूर्व पुष्कर पहुंचने पर उन्होंने जगत पिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन किए । पशुपालन विभाग मंत्री जोराराम कुमावत ने नए पशु मैदान पहुंचे । वहाँ पर उन्होंने पशुपालकों से बातचीत की इस दौरान पशुपालकों ने बताया कि पुष्कर मेले में अच्छी व्यवस्था है इस बार बिजली पानी की व्यवस्था की गई है ।जबकि कुछ पशुपालकों ने रात्रि में अंधेरा होने की शिकायत की जिसको लेकर मंत्री कुमावत ने तुरंत संबंधित अधिकारीयो को पशुपालकों की समस्याओं को दूर करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।इस मौक़े पर कुमावत ने कहा कि पुष्कर पशु मेला में यहां पर दूर दराज से काफी पशुपालक खरीद फरोख्त करने आते हैं ।उन्होंने कहा कि पुष्कर पशु मेले में राज्य सरकार की तरफ से काफी अच्छी व्यवस्था की जा रही है ।मेले में आए पशुपालकों को किसी भी प्रकार की परेशानी सामना करना नहीं पड़े,राज्य सरकार ने प्रशासन ,पुलिस ,नगर परिषद सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दे रखे हैं ।इस अवसर पर पुष्कर पहुंचने पर उनका स्वागत पुष्कर पशु मेला अधिकारी डॉ सुधीर घीया किया । मेला क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद पशु मेला विभाग के कार्यालय पहुंचे ।जहां पर पशुपालन अधिकारी डॉ सुधीर घीया, अजय सेनी सहित पशुपालन विभाग के अधिकारियों वह कर्मचारियों ने उनका साफा और माला पहनाकर स्वागत किया ।मेला निरीक्षण के दौरान उनके साथ डॉ सुधीर घीया, अजय सेनी ,एडीएम ज्योति ककवानी एसडीएम गौरव मित्तल सीआई घनश्याम सिंह राठौड़ सहित विभाग केअधिकारी और कर्मचारी थे।