Pushkar Dangi awarded gold medal
बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
एमए अर्थशास्त्र 2023 में सुखाड़िया युनिवर्सिटी में टॉप रहने पर राजस्थान के राज्यपाल, पंजाब के राज्यपाल और डिप्टी सीएम बैरवा की उपस्थिति हुआ सम्मान
बड़ीसादड़ी। स्मार्ट हलचल/फाचर गांव का निवासी पुष्कर डांगी को मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर द्वारा आयोजित दीक्षांत समारोह में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े, पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा की उपस्थिति में एमए अर्थशास्त्र में युनिवर्सिटी में सत्र 2023 में टॉप करने पर गोल्ड मैडल प्रदान कर सम्मानित किया। पुष्कर डांगी बहुमुखी प्रतिभा के धनी है। हाल ही में पुष्कर डांगी आरपीएससी प्राध्यापक जीव विज्ञान परीक्षा में संपूर्ण राजस्थान में पांचवी रैंक हासिल कर धरियावद तहसील के मुंगाना रा.उ.मा.विद्यालय में प्राध्यापक (जीव विज्ञान) के पद पर पद स्थापित हुए है। इससे पूर्व भी वरिष्ठ अध्यापक विज्ञान (माध्यमिक शिक्षा), वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा), रीट 2022 एवं 2023, प्रयोगशाला सहायक तथा हाई कोर्ट एलडीसी सहित 6 सरकारी नौकरियों में इनका चयन हो चुका है। इन्होंने एमएससी वनस्पति विज्ञान, एमए अर्थशास्त्र, एमए भूगोल एवं एमएससी रसायन शास्त्र में मास्टर्स की है। इसके साथ ही लाइफ साइंस में नेट, सेट, यूजीसी नेट अर्थशास्त्र, यूजीसी नेट एनवायरमेंटल साइंस क्वालीफाई भी की है l ग्रामीण अंचल का यह होनहार विद्यार्थी अपनी प्रतिभा व काबिलियत के बलबूते पर इस अप्रतिम मुकाम पर पहुंचा है। ग्रामीण अंचल का यह होनहार विद्यार्थी सरकारी स्कूल फाचर, देवदा एवं बोहेड़ा में अध्ययन कर अव्वल रहा है। पुष्कर डांगी ने किसी भी निजी स्कूल में अध्ययन नहीं किया है। पुष्कर डांगी के पिता किसान मांगीलाल डांगी गांव से 1 किमी दूर खेत पर ही मकान बना कर रहते हैं। पिता मांगीलाल बताते है कि पुत्र पुष्कर बचपन से ही धार्मिक प्रवृत्ति का रहा है। पढ़ाई के साथ – साथ इसने कई धार्मिक ग्रंथों को भी कंटस्थ कर लिया था। ग्रामीण अंचल के बेटे पुष्कर को गोल्ड मैडल मिलने पर क्षेत्र के कई शिक्षाविदों व शिक्षक – शिक्षकाओं ने बधाई दी हैं। जिसमें राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा, बोहेड़ा स्कूल के प्रधानाचार्य चांदमल मेनारिया, साहित्यकार हेमेंद्र जानी, व्याख्याता सुरेश चंद्र डांगी, देवदा स्कूल के प्रधानाध्यापक महेंद्र कुमार जैन व शारीरिक शिक्षक जगदीश शर्मा आदि सम्मिलित है।