*किशनगढ़ में अधिवक्ता की गिरफ्तारी का मामला
*उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
(हरिप्रसाद शर्मा)
स्मार्ट हलचल|पुष्कर/ अजमेर/ बार एसोसिएशन , पुष्कर ने बुधवार को बार एसोसिएशन किशनगढ़ के वरिष्ठ अधिवक्ता बालकिशन सुनारिया को गिरफ्तार करने के विरोध को लेकर बुधवार को न्यायिक कार्य स्थगित कर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है । जिसमें दोषी पुलिसकर्मियों को सजा दिलाने की मांग की है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप पाराशर ने कहा इस प्रकार अधिवक्ता को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाए जाने की कार्यवाही गलत की है ।जो अधिवक्ता की गरिमा के विपरीत है । पुलिस को मामले की जाँच करनी चाहिए ।थानाधिकारी ने अधिवक्ता के साथ अभद्र व्यवहार भी किया । इसको गंभीर बताया है ।
पाराशर ने बताया कि एक दिवस का कार्य स्थगन का निर्णय लिया है । अगर शीघ्र दोषी पुलिसकर्मीयो खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो बार एसोसिएशन द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप पाराशर, सचिव संदीप पाराशर, मदन सांखला, प्यारे मोहन गुप्ता, फिरोज मौहम्मद, मुकेश सुनारिवाल, एसके चौधरी, कमलचन्द शर्मा, पुष्करनारायण पाराशर, अर्जुन सिंह राठौड़, सरफुद्दीन, सुरभित पाराशर, गोविन्द महर्षि, चन्द्रमोलेश्वर पाराशर, विशाल पाराशर, नोरतमल गुरावा, सुरेन्द्र परसोया, विशाल राजगुरू, रोहित टांक, अमित गौतम, दीपक मेघवाल, धर्मेंद्र जाट, मनोज सांखला, महेशचंद, प्रकाश चंद नानात, पप्पू मुन्शी, सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे।