Homeअजमेरपुष्कर तीर्थ अरण्य प्रदूषण यात्रा के यात्रियों के तप से प्रकृति परमात्मा...

पुष्कर तीर्थ अरण्य प्रदूषण यात्रा के यात्रियों के तप से प्रकृति परमात्मा का आशीर्वाद वर्षा

*27 टोलियों द्वारा गांव-गांव में यज्ञ किए गए
*कपालेश्वर मंदिर व बैजनाथ धाम में रुद्राभिषेक यज्ञ

(हरिप्रसाद शर्मा)

पुष्कर/अजमेर/स्मार्ट हलचल/तीर्थराज पुष्कर से गायत्री शक्ति पीठ द्वारा निकाली गई यात्रा का तीसरे दिन की यात्रा में भेरुजी भरतहरी की तपस्थली बाडी घाटी, तिलोरा, डूंगरिया खुर्द, रेवंत, कड़ेल, होकर मझेवला पहुंची ।प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मूसलाधार वर्षा एवं दिनभर से लगी झड़ी में पुष्कर अरण्य तीर्थ प्रदक्षिणा यात्रा थावंला रघुनाथ मंदिर चौक से पदयात्रियों एवं रथ यात्रा का विशाल जुलूस थानेश्वर महादेव को जलाभिषेक करता हुआ थांवला पहुंचे ।जहां पदयात्रियों को भोजन पश्चात दीप यज्ञ कथा संपन्न हुई ।दीप यज्ञ के पहले सुदामा के चरित्र द्वारपालों कन्हैया से कह दो का मंचन पुखराज जी सोनी द्वारा किया गया । रात्रि विश्राम मारवाड़ रिसोर्ट में हुआ । रात्रि से ही वर्षा चल रही थी इस रिसोर्ट में पंच कुंडी यज्ञ 500 से अधिक यात्रियों द्वारा पारियों में किया गया ।मुख्य अतिथि रेवंत सिंह चौहान मयूर एकेडमी बाड़मेर तथा सतीश कौशिक जज साहब रहे। रिसोर्ट के परिवार ने भी इस यज्ञ में सम्मिलित होकर आहुतियां प्रदान की । थांवला में यात्रियों के भोजन की व्यवस्था के लाभार्थी जेतालिया परिवार द्वारा रही । जो व्यवस्था अंजनी कुमार , राधेश्याम जी एवं उनके सभी सदस्यों ने की।
पश्चात रिसोर्ट में जलपान दिया गया ।धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ,पूर्व अध्यक्ष पर्यटन विकास निगम ने यात्रियों को उद्बोधन देकर उत्साह वर्धन किया । शुक्रवार को प्रातः से ही दिन भर मूसलाधार जड़ी लगी रही । रथ यात्रा बड़ा आसान, राताटुंडा, कल्याणपुर, निंबोलाविश्वा, सनेडिया, रघुनाथपुरा तिलोरा, बांसेली, चित्रकूट, देव नगर, कड़ेल होकर मझेवला पहुंची ।
27 टोलियों द्वारा गांव-गांव में यज्ञ किए गए । वर्षा होने की वजह से कहीं दो कहीं तीन यज्ञ ही संपन्न हो पाए । रुद्राभिषेक एवं रूद्र यज्ञ थानेश्वर मंदिर पर किया गया । उसके बाद बड़े आसन व पंचमुखी भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया ।
कपालेश्वर मंदिर में रुद्राभिषेक एवं रूद्र यज्ञ किया गया बैजनाथ धाम में रुद्राभिषेक यज्ञ किया गया । विष्णु महायज्ञ एवं आदित्य यज्ञ चारभुजा मंदिर थांवला में किया गया । इतनी बरसात और कठिनाइयां होते हुए भी यात्रियों का उत्साह था ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES