भीलवाड़ा/ज़िले में सेवारत पुस्तकालाध्यक्षों की दो दिवसीय आयोजित संगोष्ठी सेमुमा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भीलवाड़ा में प्रांतीय प्रदेश महामंत्री महेश शर्मा जयपुर के मुख्य आतिथ्य एवम् ज़िला शिक्षा अधिकारी आशा लढ़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मुख्य अथिति ने सभी संभागियों को समर्पित भाव से पुस्तकालय सेवाए देने का संकल्प दिलाया साथ ही कहा कि हम पुस्तकालय के द्वारा देश के अच्छे नागरिकों का निर्माण कर सकते हैं । अध्यक्षीय उदबोधन में आशा लढ़ा ने सभी संभागियों का आह्वान किया पुस्तकालयाध्यक्ष अपनी सेवाओ से संस्था में प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकते हैं और विद्यार्थियों का भला कर सकते है। विशिष्ठ अतिथि बृजेश शर्मा राजसमंद ने पुस्तकालय संदर्भ सेवा से समस्त जानकारी देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को करियर संबंधित सूचनाएँ देकर मार्गदर्शन कर सकते हैं। विशिष्ठ अथिति शिल्पा चौहान अजमेर ने बाल साहित्य प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों को पुस्तकों के प्रति आकर्षित किया जा सकता हैं। राजलिसा के संरक्षक अरविन्द जोशी के द्वारा अथितियों एवम् ज़िला कार्यकारिणी को रामलला का मोमेंटो देकर सम्मानित किया तथा पुस्तकालाध्यक्षों को कार्य के समर्पण भाव से सेवा करने को कहा। राजलिसा के ज़िलामंत्री राजेश पुरोहित ने पुस्तकालय दिवस की महत्ता बताते हुए विद्यार्थियों को जोड़ने का आह्वान किया । ज़िला कोषाध्यक्ष बाल कृष्ण सोमानी ने संगठन का हिसाब प्रस्तुत किया। राजस्थान पुस्तकालय सेवा परिषद के ज़िलाध्यक्ष देवीलाल जाट ने स्वागत उदबोधन सभी अथितियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सभी संभागी दो दिन की संगोष्ठी से अपने को तरोताज़ा महसूस करते हुए अच्छी सेवाए प्रदान करेंगे। विशिष्ठ अथिति दिनेश दीवाना ने संगठन के श्रद्धा भाव रखने की बात की। सेवानिवृत होने वाले पुस्कालयाध्यक्ष कुसुम सोडानी का शॉल, श्रीफल, उपरना पहनाकर सम्मानित किया दूसरे साथी रूपलाल रेगर को साफा, उपरना, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया । सेवानिवृत कुसुम सोडानी एवम् रूपलाल रेगर ने ज़िला संगठन को आर्थिक सहायता स्वरूप 5100-5100 रुपये नक़द सहायता राशि भेंट किए साथ ही ज़िला इकाई द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी को नक़द राशि रुपये 5100/- प्रदेश महामंत्री महेश शर्मा को सहायता स्वरूप प्रदान किए। अतिथि कमल कांत पोरवाल, उपसरपंच गेंदलिया जय श्रीराम आयल मिल द्वारा संभागियों को फोल्डर, डायरी आदि भेंट की गई। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष रणजीत सिंह शेखावत, गौरव शर्मा, खेमराज नरूका, रामनिवास शर्मा , विक्रम सिंह, कृष्णा शेखावत, सोनिया अग्रवाल सहित ज़िले के पुस्तकालयाध्यक्ष उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संगीता नागौरी ने किया।