Homeभीलवाड़ापीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही से बिगड़ा हाल,नाले पर बने गड्ढे से उछले...

पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही से बिगड़ा हाल,नाले पर बने गड्ढे से उछले छींटे–कपड़े साफ करवाने तक पहुंचा विवाद

मुकेश खटीक
मंगरोप।हमीरगढ़ कस्बे में आज सुबह एक ऐसा वाकया घटा जिसने राहगीरों को हैरान कर दिया।हमीरगढ़ नगर पालिका के चित्तौड़ी दरवाजे से आगे संस्कृत स्कूल के सामने मेगा हाइवे पर बने टूटे हुए नाले से गुजरते वक्त कार और बाइक सवार के बीच हुए विवाद ने स्थानीय लोगों का ध्यान खींच लिया।चित्तौड़गढ़ की तरफ से आती एक कार जब नाले से होकर गुजर रही थी,तभी नाले के किनारे से गुजर रहे स्थानीय युवक पर गंदे पानी के छींटे उछल पड़े।अचानक हुए इस हादसे से युवक बौखला गया और उसने कार चालक से बहस शुरू कर दी।मामला इतना बढ़ा कि अंत में कार सवार युवक को अपना टी-शर्ट उतारकर बाइक सवार के कपड़े साफ करने पड़े,तब जाकर मामला शांत हुआ।आसपास के दुकानदारों एवं वहां रहने वाले लोगों ने बताया कि यह पहला मौका नहीं है जब इस स्थान पर झगड़ा हुआ हो।स्थानीय निवासियों के अनुसार,इस टूटे नाले और अधूरे सड़क निर्माण के चलते आए दिन राहगीरों के बीच झगड़े,बहस और दुर्घटनाएं होती रहती हैं।जानकारी के अनुसार,मेगा हाइवे निर्माण कार्य के दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा लापरवाही बरतते हुए लगभग 150 मीटर सड़क को बिना सीसी किए ही छोड़ दिया गया।इस अधूरे कार्य के चलते बरसात के पानी और गंदगी के बहाव से यह नाला पूरी तरह टूट चुका है।कई बार स्थानीय नागरिकों और पार्षदों ने इस मार्ग की मरम्मत की मांग की,लेकिन विभाग की ओर से केवल आश्वासन देकर पल्ला झाड़ लिया गया।नगर पालिका अध्यक्षा रेखा परिहार ने बताया कि नगर पालिका ने इस मार्ग को पीडब्ल्यूडी से अपने अधीन लेकर निर्माण करवाने की कई बार कोशिश की,परंतु विभाग ने हर बार इसे अनसुना कर दिया।लोगों की शिकायतों के बावजूद अधिकारी न तो मौके पर आते हैं और न ही फोन रिसीव करते हैं।स्थानीय लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग की इस घोर लापरवाही पर गहरी नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र मरम्मत कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करेंगे।कस्बेवासियों ने मांग की है कि विभाग तत्काल इस मार्ग के 150 मीटर अधूरे हिस्से का सीसीकरण करवाए और नाले की मरम्मत करके स्थायी समाधान निकाले,ताकि कस्बे में इस तरह की घटनाएं और विवाद दोबारा न हों।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES