वशिष्ठ शर्मा
भीलवाड़ा । जिले की गुलाबपुरा ने एक शातिर बाइक चोर को 24 घंटे में पकड़ लिया । जो दिन में प्याज लहसुन बेचकर पहले रैकी करता उसके बाद सही मौका देखकर बाइक पर हाथ साफ कर जाता । भीलवाड़ा एस पी श्याम सिंह के निर्देशन में पुलिस प्रशासन द्वारा बदमाशो की धरपकड़ निरंतर चल रही है । थानाप्रभारी सुगन सिंह ने बताया की थाना क्षेत्र में एक हुरडा रोड पर एक निजी पेलेस के बाहर से यह चोर बाइक चुराकर फरार हो गया था । इस संबंध में वाहन मालिक डालचंद रैगर ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी । जिसके बाद टीम बनाकर आरोपी कन्हैयालाल उर्फ कान्हा लुहार ( 33) निवासी राधाकृष्ण कॉलोनी, सिखरानी थाना विजयनगर को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी के विरुद्ध गुलाबपुरा और विजयनगर थाने में दो मामले दर्ज है ।