रोहित सोनी
आसींद – जिले में पिछले एक सप्ताह से दिनों दिन तापमान बढ़ता जा रहा है जिसके कारण आम जन- जीवन प्रभावित है जहां आसींद क्षेत्र मे तापमान 47 डिग्री को पार कर गया है। वही आसमान से बरसती आग से जंगल के जानवर भी प्रभावित हो रहे हैं। जहां इस भीषण गर्मी में जंगली जानवर भी पीने के पानी की तलाश में भटक रहे हैं। जहां क्षेत्र के तिलौली गांव के पास जंगल में दो लेपर्ड सड़क के पास बने गड्ढे में पानी पीते नजर आ रहे हैं।
भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र के तिलोली गांव स्थित माइनिंग एरिया मे आज जंगल से निकला एक लेपर्ड जोड़ा रोड के गड्ढे में भरा पानी पी रहा था। जहां एक ट्रक के होर्न की आवाज सुनते ही लेपर्ड का जोड़ा अचानक जंगल में भाग गया। आसींद के खनन एरिया में काफी समय से लेपर्ड का मूवमेंट है। खनन के लिए निकलने वाले वाहन चालकों को कई बार लेपर्ड नजर आते हैं। वही आज माइनिंग एरिया में पानी पीते लेपर्ड जोड़े का एक वीडियो सामने आए हैं।
दरअसल आसींद क्षेत्र के तिलौली गांव के जंगल में लेपर्ड जोड़ा रोड पर बने गड्ढे में पानी पी रहा था। लेपर्ड जोड़े से करीब 50 मीटर की दूरी पर ट्रक ड्राइवर ने वाहन रोक लिया। जहा लेपर्ड का जोड़ा वाहन की आवाज के बावजूद पानी पीने में व्यस्त रहा। ट्रक ड्राइवर धीरे-धीरे वाहन को उनके पास लेकर गया ओर हॉर्न बजाया तब एक लेपर्ड आवाज से डरकर कुछ दूर जाता है लेकिन फिर से लौटकर पानी पीने लगता है।
क्षेत्र में मवेशियों को भी कई बार बना चुके शिकार- जिले के आसींद व करेड़ा क्षेत्र में माइनिंग एरिया में लेपर्ड पानी की कमी के चलते गांव के पास पानी के लिए पहुंच जाते हैं ऐसे में कहीं बार भेड़ -बकरियां व अन्य जानवरों को अपना शिकार बना लेते हैं वहीं वन विभाग ने भी कई बार क्षेत्र में पिंजरे लगाकर रेस्क्यू किया था।