माण्डलगढ़ वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ कर जंगल मे छोड़ा
माण्डलगढ़।स्मार्ट हलचल/ उपखण्ड क्षेत्र के गेणोली सर्किल में पूर्व मंडी अध्यक्ष रतनलाल खटीक के फार्महाउस पर करीब दस फीट का अजगर जंगल से उनके फार्महाउस पर खेत मे पहुंच गया। खेत पर चारा काट रही महिला अचानक सामने आ गया। अजगर को देखकर महिला जोर जोर से चिल्लाने लगी जिसके चलते बड़ी संख्या में मौके पर बड़ी संख्या में किसान एकत्र हो गए। खेत पर अजगर की जानकारी खेत मालिक पूर्व मंडी अध्यक्ष रतनलाल खटीक द्वारा वन विभाग को दी गई । सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम में फोरेस्टर हरनारायण सिंह,रामगोपाल,भगवतीलाल, रामरतन सहित अन्य कार्मिक पहुंचे व अजगर का रेस्क्यू कर उसे जंगल मे छोड़ा गया। वन विभाग अधिकारी हरनारायण सिंह ने बताया कि बारिश के चल रहे दौर में क्षेत्रवासी खेतों व अन्य स्थानों पर पूर्ण सावधानी बरतें क्षेत्र में बारिश के पानी के चलते जंगली जानवर बाहर निकल सकते है जिसके चलते सतर्कता बरतें कोई भी समस्या होने पर वन विभाग को सूचना देकर राहत प्राप्त करें।


