बीगोद@ स्मार्ट हलचल/सोपुर गांव में शनिवार को वन विभाग की टीम ने एक अजगर सांप को पकड़ा। शुक्रवार रात को अजगर सांप बस स्टेंड के नजदीक ही खेत में जा रहा था। जिसको ग्रामीणों ने देख लिया। अजगर सांप की सूचना वन विभाग को दी गई। शनिवार प्रातः वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचीं और करीब दस फिट के अजगर सांप को पकड़ कर ले गई। वनपाल रवेंद्र सिंह ने बताया की इस वर्ष 42 अजगर सांप टीम द्वारा विभिन्न जगहों से रेस्क्यू किए गए है।