महावीर सेन
स्मार्ट हलचल|मांडलगढ़ कस्बे लाडपुरा में उस समय सनसनी फैला गई एक किसान के खेत में 15 फीट अजगर आने से लोगों में दहशत हो गई। अजगर ने नीलगाय के बच्चे को निगल लिया था। अजगर किसान श्यामलाल सोहनलाल बैरवा के खेत में आया। इसकी सूचना मिलने पर वनपाल लोकेंद्र सिंह, वनरक्षक हनुमान राम चोयल, मेनाल फॉरेस्ट लक्ष्मण जांगिड़, बालू धाकड़, शंभू मीणा, कालू मीणा, भवानी शंकर शर्मा मौके पर पहुंचे। अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया।