शिवराज बारवाल मीना
टोंक/दूनी। स्मार्ट हलचल/भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर शाखा के तत्वाधान में विश्व मानक दिवस पर सोमवार, 14 अक्टूबर को सदैव गुणवत्ता के प्रति सजग रहने हेतु देवली उपखंड क्षेत्र के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी में शपथ दिलाई गई।प्रधानाचार्य एवं पीईईओ भंवरलाल कुम्हार ने बताया कि हमारे देश में क्वालिटी इकोसिस्टम को बेहतर करने के लिए निरंतर प्रयास एवं विश्व मानक दिवस के उपलक्ष में गुणवत्तापूर्ण उत्पाद खरीदने तथा दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करने हेतु भारतीय मानक ब्यूरो की जयपुर शाखा के तत्वाधान में शपथ दिलाई गई। शपथ प्रदाता एवं मानक प्रभारी अतुल भारद्वाज ने बताया कि विकसित भारत के संकल्प के प्रति प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने हेतु जिम्मेदार नागरिक के रूप में मानकीकरण में योगदान, मानक सामानों की खरीदारी, गुणवत्तापूर्ण उत्पादन और सेवाओं की मांग के लिए लोगों में जागृति के लिए यह शपथ दिलवाई गई। शिक्षक सुरेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो शाखा जयपुर द्वारा एक गूगल फॉर्म यूट्यूब लिंक और क्यू आर भी उपलब्ध करवाया गया, जिसके माध्यम से विभिन्न संस्थाओं, संगठनों, कार्यालयों कारखानों में शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ एवं समस्त छात्र-छात्राओं ने शपथ ग्रहण की।