Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दडीडीएमसी की त्रैमासिक समीक्षा बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा

डीडीएमसी की त्रैमासिक समीक्षा बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा

उदयपुर 28 अक्टूबर

डाइट विकास एवं प्रबंधन समिति “डीडीएमसी”
की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आज डाइट उदयपुर के टैगोर हॉल में आयोजित की गई

स्मार्ट हलचल/समिति के अध्यक्ष व डाइट प्रिंसीपल चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि संस्थान योजना एवं प्रबंधन प्रभाग की अनुमोदित गतिविधि के तहत मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार जैन की अध्यक्षता में आयोजित डीडीएमसी की इस त्रैमासिक समीक्षा बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक में प्रभागाध्यक्ष डॉ मृदुला तिवारी ने गत तिमाही में किए गए कार्यों का विवरण सदन के पटल पर प्रस्तुत किया। इस दौरान समिति अध्यक्ष द्वारा समीक्षा करते हुए असंपादित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए साथ ही समिति द्वारा वार्षिक अनुदान से पूर्ण किए गए कार्यों का अनुमोदन भी किया गया।
संस्थान के पीएंडएम प्रभारी अधिकारी त्रिभुवन चौबीसा के अनुसार बैठक में आईसीटी लैब के लिए आवश्यकतानुसार कंप्यूटर क्रय करने, बिजली व पानी संबंधी सर्विस कार्यों के लिए निविदा आमंत्रित करना, वृक्षारोपण के तहत लगाए गए पौधों की सिंचाई हेतु ड्रिप ईरिगेशन सिस्टम लगवाने के अतिरिक्त संस्थान भवन में लंबित मरम्मत योग्य कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराने पर चर्चा की गई। साथ ही संस्थान के लिए आवश्यक अन्य संसाधनों के क्रय करने संबंधी प्रक्रिया पूर्ण करने पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर डाइट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत हो रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा के साथ ही समिति सदस्यों द्वारा निर्माण कार्यों का अवलोकन भी किया गया।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक ननिहाल सिंह चौहान, अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक मुरलीधर चौबीसा,प्रभागाध्यक्ष डॉ बृजबाला शर्मा,मंजू टाक, बीना कंवर राजपूत,तेजपाल ,अमृता जोशी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES