भीलवाड़ा । एक निजी रिसोर्ट में महावीर इंटरनैशनल क्वींस पदाधिकारी कार्यकारिणी की मीटिंग महावीर इंटरनैशनल अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजू पोखरणा क्वींस की मार्गदर्शिका साधना भंडारी के सानिध्य में हुई! जिसमे सह कोषाध्यक्ष वंदना पालीवाल ने आय व्यय का मासिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया । अध्यक्ष किरण बाफना ने आगे सेवा कार्यो की जानकारी देते हुए बताया है कि संस्था द्वारा निरंतर सेवा कार्य जैसे मानव सेवा,जीवदया, चिकित्सा क्षेत्र ,में कार्य कर रही है । आने वाले कार्यक्रम में गांवो में शिक्षा के क्षेत्र में ज़ोर दिया जाएगा पिछड़े गांवों में शिक्षा से वंचित रह रहे बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास जारी रहेगा क्वींस उपाध्यक्ष,पिंकी सोनी ,सहमंत्री प्रीति सिंगावत, कार्यकारिणी सदस्य सपना जैन, विजया मेहता ,,सुमता जैन,मोनिका खारीवाल, चाँदनी वेष्णव, अनुराधा झा सभी बहनों ने अपने विचार व्यक्त किए । संस्था द्वारा किए गए उत्कृष्ट सेवा कार्यों हेतु सभी का आभार प्रकट किया । मंत्री दीपिका पाटनी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।


