Homeभीलवाड़ाक्वींस द्वारा किया गया जीव दया सेवा कार्य

क्वींस द्वारा किया गया जीव दया सेवा कार्य

भीलवाड़ा।  महावीर इंटरनेशनल की अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजू पोखरना की प्रेरणा एवम मार्गदर्शन से क्वींस की संरक्षिका साधना भंडारी के सहयोग से कोटा रोड़,अहिंसा सर्कल स्थित गायत्री माता मंदिर में पक्षियों के भोजन हेतु दाने की मक्की की चार बोरी मंदिर के पुजारी को दी गई जिससे पुजारी नियमित रूप से पक्षियों को सुबह शाम दान डाल सके । क्वींस की अध्यक्षा किरण बाफना ने बताया की पक्षी अपने भोजन के लिए सिर्फ प्रकति पर निर्भर रहते हैं हमे मानव धर्म निभाते हुए जीवन के मोल को समझना चाहिए और जीव के प्रति करुणा भाव रखना चाहिए सभी को जीव दया करते रहना चाहिए । उपस्थित क्वींस की उपाध्यक्ष ज्योति टिकलिया ,सचिव बीना जैन ,सहमंत्री दीपिका पाटनी ,सह कोषाध्यक्ष सपना जैन ,कार्यकारिणी सदस्य सुमता जैन ,पूजा डूंगरवाल सदस्य मोनिका खारीवाल,तरुणा घीया,पूजा वैष्णव ,प्रीति जैन ,आशा खमेसरा ,सरोज जैन,पूजा वैष्णव,कनक लोढ़ा शालू चपलोत ,आदि बहनो ने इस नेक कार्य की सराहना की एवं अपनी उपस्थिति से जीवदया के कार्यक्रम को सफल बनाया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES