भीलवाड़ा । महावीर इंटरनेशनल क्वींस की अध्यक्ष किरण बाफना के सानिध्य में एक निजी रेस्टोरेंट में बैठक आयोजित हुई । जिसमें उपाध्यक्ष ज्योति टिकलिया ने बताया कि फाग माह को ध्यान में रखते हुए महावीर इंटरनेशनल क्वींस संस्था द्वारा फाग महोत्सव कार्यक्रम 11 मार्च को रखा जा रहा है जिसमें महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार के खेल नाटिका नृत्य प्रस्तुति के साथ स्वादिष्ट व्यंजन रखे गए हैं और फूलों की होली खेली जाएगी और इसी के तहत की बहनों का सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा गया है जहाँ सभी बहनों का सम्मान किया जाएगा जाएगा । जो भी अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं जैसे राधाकृष्ण,मंगलाचरण ,गणेश वंदना आदि उन सभी के लिए रोमांचक उपहार भी रखे गए हैं यह कार्यक्रम की रूपरेखा सहमंत्री दीपिका पाटनी ,सह कोषाध्यक्ष सपना जैन, एवं कार्यकारिणी सदस्य सुमता जैन , प्रीति सिंगावत,पूजा जैन के सान्निध्य में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई अंत में सभी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी ।