भीलवाड़ा|स्मार्ट हलचल|शहर के संजय कॉलोनी निवासी नंदलाल माली ने क्षेत्र में शुक्रवार को डाली जा रही सीवरेज पाइपलाइन को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। माली ने कहा कि इसी क्षेत्र में पूर्व में भी घटिया सीवरेज लाइन डाली गई थी, जो कुछ ही समय में खराब हो गई। बार-बार जाम और लीकेज की समस्या के चलते अब दोबारा पाइपलाइन डाली जा रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व में हुए घटिया कार्य पर न तो ठेकेदार के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई हुई और न ही जिम्मेदार अधिकारियों ने इससे सबक लिया। नतीजा यह है कि अब फिर से उसी तरह की घटिया पाइपलाइन डाली जा रही है, जिससे सरकारी धन की बर्बादी के साथ-साथ आम लोगों को बार-बार परेशानी झेलनी पड़ रही है।
नंदलाल माली ने कहा कि अगर पहली बार में ही गुणवत्ता का ध्यान रखा जाता तो आज दोबारा सड़कें तोड़कर सीवरेज लाइन डालने की जरूरत नहीं पड़ती। उन्होंने मांग की कि इस बार तकनीकी जांच कर गुणवत्ता पूर्ण सामग्री से कार्य कराया जाए, साथ ही पूर्व में हुए घटिया निर्माण की भी जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
कॉलोनीवासियों का कहना है कि विकास के नाम पर बार-बार प्रयोग कर जनता के पैसे की बर्बादी की जा रही है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


