किशन वैष्णव
शाहपुरा@स्मार्ट हलचल|गुरुवार को उपखंड वह तहसील कार्यालय परिसर में पहुंचकर भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी व किसानों ने प्रदर्शन कर वर्ष 2024- 2025 की खरीफ की फसल के आदान-अनुदान मुआवजा शीघ्र डालने वह किसानों की कृषि,सिंचाई,बिजली,सहकारिता,फसल बीमा,आपदा- अनुदान,समर्थन मूल्य वह फसल विपणन,राजस्व व उपनिवेशन सहित विभिन्न समस्याओं की निम्न मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा,वर्ष 2024 की खरीफ फसल की बीमा राशि भी दिलाने की मांग। श्रेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण इस वर्ष खरीफ फसल पूरी तरह खराब हो गई है। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है। फसलों के सर्वे की मांग को लेकर किसानों ने गुरुवार को सुबह उपखंड वह तहसील परिसर में प्रदर्शन कर माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वह केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार भजनलाल शर्मा के नाम उपखंड अधिकारी वह तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
किसानों ने कहा कि वर्ष 2024 की अतिवृष्टि और बाढ़ से नष्ट हुई फसलों का बीमा अभी तक नहीं आया है,जो शीघ्र दिलाने की मांग कर रहे हैं। क्योंकि प्रीमियम राशि तो हर वर्ष काट ली जाती है, लेकिन नुकसान होने पर बीमा नहीं मिलता है।
इस दौरान जिला अध्यक्ष सुगन लाल बोहरा जिला कोषाध्यक्ष भंवर लाल जाट मंत्री भैरू लाल कहार,राम रतन धाकड़,रामस्वरूप बोहरा,सत्यनारायण शर्मा,भुर जी लोधा,अंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष सुरेश चंद्र घुसर रामेश्वर बोहरा जीएसएस अध्यक्ष गोविंद सिंह राठौड़,सदस्य राजू लाल कहार,बजरंग तेली,राम जी मेट आशीष मुंडेतीया पार्षद दुर्गा लाल कहार,भंवर लाल कहार,भैरू लाल कहार,राजू साजन,बालू,कल्याण,नाथु,रमेश कहार,गणेश कहार,रामेश्वर तेली कन्हैया लाल धाकड़ उपस्थित रहे।