जन सुनवाई में लगभग 76 परिवेदनाएं हुई प्राप्त
स्मार्ट हलचल, बूंदी। आमजन की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए शुरू हुई त्रि-स्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत गुरूवार को जन सुविधा केन्द्र में जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन हुआ। इसमें जिला कलक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने आमजन की समस्याएं सुनी और कई समस्याओं का हाथों हाथ ही समाधान कर राहत दी। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने वीसी के माध्यम से जिले में जन सुनवाई के दौरान प्राप्त प्रकरणों तथा निस्तारण की जानकारी लेकर जिला कलक्टर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस व्यवस्था के तहत ब्लाॅक एवं पंचायत स्तर लोग इसके माध्यम से अपनी समस्याओं का सामधान करवाकर लाभान्वित हों। इस दौरान उन्होंने अब तक प्राप्त समस्याओं एवं उनके समाधान की प्रगति की समीक्षा भी की। इस दौरान जिले के उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी भी वीसी के माध्यम से जन सुनवाई से जुडे रहे। जन सुनवाई के दौरान लगभग 76 समस्याएं प्राप्त हुई।
जन सुनवाई में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि बंबूली गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए विद्युत आपूर्ति एवं वैकल्पिक रूप से तारबंदी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता ग्राम खानखेडा से नमाना रोड़ तक क्षतिग्रसत सड़क को दुरूस्त करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए नमाना रैगर मोहल्ला में सड़क से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। बावडी खेड़ा गांव में खेल मैदान से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में पात्र व्यक्तियों की समस्याओं का अतिशीघ्र निस्तारण कर लाभान्वित किया जावे। जन सुनवाई के दौरान गंदे पानी की निकासी, मुआवजा राशि दिलाने, सीमा ज्ञान, मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने, पट्टा बनवाने, अतिक्रमण हटाने, छात्रवृति दिलाने, जॉब कार्ड बनवाने, विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने, रास्ते संबंधी प्रकरणों, पानी की निकासी, किसान सम्मान निधि, सीमाज्ञान, इंतकाल खुलाने, खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ दिलाने संबंधी समस्याएं आमजन ने जिला कलक्टर को बताई। इनमें कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया तथा अन्य के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को शीध्र समाधान कर राहत देने के निर्देश दिए। जन सुनवाई के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार चैधरी, उपखण्ड अधिकारी सोहनलाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी करतार सिंह, जिला खेल अधिकारी वाईबी सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राकेश कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता वीके जैन सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।