उप मुख्यमंत्री व प्रभारी मंत्री ने अतिवृष्टि से प्रभावित स्थितियों की बैठक लेकर समीक्षा की, त्वरित राहत व मरम्मत कार्यों के दिए निर्देश
भीलवाड़ा, 7 सितम्बर।स्मार्ट हलचल|अतिवृष्टि से प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराना अधिकारियों की प्राथमिकता रहे। आपदा राहत व अतिवृष्टि से संबंधित विभागों के समस्त अधिकारी फील्ड में अलर्ट रहकर सघन मॉनिटरिंग करे, किसी भी प्रकार की समस्या की सूचना मिलने पर त्वरित निराकरण व सहायता उपलब्ध कराये ।
उप मुख्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. श्री प्रेमचंद बैरवा रविवार को भीलवाड़ा जिले के एक दिवसीय दौरे के दौरान जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अतिवृष्टि से संबंधित मुद्दों पर आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उप मुख्यमंत्री ने बैठक लेकर अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों की विस्तृत समीक्षा की।
उन्होंने अत्यंत महत्वपूर्ण सड़कों के गड्ढों की मरम्मत एवं पेंचवर्क त्वरित गति से कराने तथा पशु चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उप मुख्यमंत्री ने जिले में फसल खराबे के संबंध में जानकारी ली व ऑनलाइन गिरदावरी का कार्य व फसल खराबे का सर्वे जल्द पूरा कर मुआवजे के प्रस्ताव तैयार कर उच्च स्तर पर भेजने हेतु निर्देशित किया जिससे कि जिले के प्रभावित कृषकों को राहत पहुंचाई जा सके।
जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन द्वारा राज्य सरकार को सड़कों व पुलों की मरम्मत के कार्य, विद्यालयों व आंगनबाड़ी मरम्मत के विभिन्न कुल 1200 कार्यों के प्रस्ताव भिजवाए गए हैं व शेष अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यों के भी प्रस्ताव तैयार कर जल्द भिजवाये जाएंगे।
आगामी अभियान पर विशेष जोर
बैठक में उप मुख्यमंत्री ने आगामी समय में राज्य सरकार द्वारा चलाए जाने वाले गांव चलो अभियान, शहर चलो अभियान एवं सहकारिता सदस्यता अभियान की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन अभियानों में किए जाने वाले कार्यों का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाए और जनभागीदारी से इन्हें सफल बनाया जाए।
पंच गौरव कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की
उप मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के निर्देश अनुसार जिले के तय पंच गौरव उत्पादों के कार्यों की वर्तमान प्रगति की समीक्षा की।
जिला कलेक्टर ने उप मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि पंच गौरव कार्यक्रम के तहत उत्पादों के विभिन्न विकास व अन्य कार्यों हेतु राज्य सरकार को प्रस्ताव तैयार कर भिजवाए गए हैं। राज्य सरकार द्वारा वित्तीय सहायता उपलब्ध होने के पश्चात पंच गौरव उत्पादों के संबंध में आवश्यक विकास कार्य करवाये जाएंगे।
जिला कलेक्टर श्री संधू ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से अतिवृष्टि से संबंधित विभिन्न पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि जिला प्रशासन के अधिकारी प्रत्येक स्थिति पर बारीकी से निगरानी रखे हुए हैं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह, मांडलगढ़ विधायक श्री गोपाललाल खंडेलवाल, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री प्रशांत मेवाड़ा, अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन श्री ओमप्रकाश मेहरा, एडीएम सिटी श्रीमती प्रतिभा देवटिया, नगर विकास न्यास सचिव श्री ललित गोयल, उपखंड अधिकारी श्री अक्षत सिंह सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।