बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बें के राजकीय महाविद्यालय में सांस्कृतिक एवं खेल सप्ताह के तहत अहिल्या बाईं होल्कर के जीवन व योगदान पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा पूजा सैनी ने प्रथम स्थान हासिल किया,जबकि जसराम और प्रथम वर्ष की निशु सैनी क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि देवी अहिल्या बाई होल्कर का जीवन महिला सशक्तिकरण का अनुपम उदाहरण है और उनका चरित्र व कार्य सभी के लिए प्रेरणादायक है। खेल प्रभारी डॉ. राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार को शॉट पुट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। पुरुष वर्ग में बी.ए. तृतीय वर्ष के जसराम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में रीना सैनी प्रथम, मेघा द्वितीय तथा पूजा व निशु सैनी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर डॉ. इन्द्रजीत शेरसिया, परमानन्द वर्मा, शिव भगवान, सोमदत्त के साथ-साथ सहायक लेखाधिकारी सीता राम, मुकेश कुमार, निशांत शर्मा व रवि कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहें।