Homeभीलवाड़ाआर के एस एम बी के आंकलन SA-2 आज,ओसीआर समय पर करे...

आर के एस एम बी के आंकलन SA-2 आज,ओसीआर समय पर करे ऑनलाइन

धामनिया पीईईओ मीणा ने ली संस्था प्रधान की बैठक
काछोला 5 फरवरी -स्मार्ट हलचल/राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम आर के एस एम बी के आंकलन SA -2 का आयोजन 6 व 7 फरवरी को कक्षा 3 से 8 तक मे हिंदी,अंग्रेजी,गणित विषय के होंगे यह बात धामनिया पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी विजय लक्ष्मी मीणा ने धामनिया पीईईओ क्षेत्र के उप्रावि हरपुरा,उप्रावि जगपुरा,प्रावि धामनिया,प्रावि चमारों का झुपडा के संस्था प्रधानों की बैठक में कही उन्होंने बैठक में निर्देश दिए कि आंकलन की ओसीआर को समय पर शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार ऑनलाइन लोड करें।वही पीईईओ मीणा ने अपने अपने विद्यालय संचालन समय पर शैक्षिक,सहशैक्षिक गतिविधियों का आयोजन करे, मिड डे मिल स्टॉक का इंद्राज,गुणवत्तापूर्ण वितरण,बाल गोपाल दुग्ध योजना का वितरण,सूर्य सप्तमी को होने वाले सूर्य नमस्कार की पालना व पूर्व तैयारी पर चर्चा,विद्यालय परिसर की साफ सफाई हो,शत प्रतिशत उपस्तिथि रहे,बैठक व्यवस्था,शिक्षक अवकाश पर नही रहे आदि निदेश दिए।इस बैठक में प्रभारी प्रकाश चतुर्वेदी,प्राध्यापक जगदीश चन्द्र मंत्री,मोहम्मद शाबिर रँगरेज,निहाल सिंह यादव,रवि कुमार,विष्णु कुमार,नैतिक जैन सहित आदि उपस्तिथ थे।
फ़ोटो केप्शन -क्षेत्र के धामनिया सीनियर स्कूल में पीईईओ क्षेत्र के संस्था प्रधान की बैठक लेते पीईईओ

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES