करेड़ा। राजेश कोठारी
जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम ने रात के अंधेरे में अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मौके से टैक्टर व जेसीबी जप्त की। जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश पर उप खंड अधिकारी जोगेन्द्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग की टीम ने उपखंड क्षेत्र के चांदरास व इससे सटे रायपुर उप खंड क्षेत्र के नाथडियास ग्राम पंचायत के पनोतिया गांव में अवैध खनन की पहचान कर कार्यवाही करते हुए चांदरास में चरागाह ज़मीन पर अवैध खनन करते हुए मौके से एक जेसीबी ,दो टैक्टर ट्राली,व खनन उपकरण जप्त किए। इसी तरह पनोतिया खातेदारी जमीन से एक जेसीबी, दो टैक्टर ट्राली व अन्य उपकरण जप्त कर बागोर व रायपुर पुलिस थाना में सुपुर्द कराकर खनन विभाग को सूचना दी। इस कार्यवाही से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया।