बिजोलिया : कृषि विभाग की आत्मा योजना अंतर्गत एक दिवसीय रबी फसल कृषक गोष्ठी का आयोजन बुधवार को पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुआ । जिसमें ब्लॉक के 100 कृषकों ने भाग लिया। गोष्ठी में सहायक कृषि अधिकारी एवम बी टी टी कनवीनर उदयलाल कोली ने रबी फसल उत्पादन की तकनीकी जानकारी दी एवम कृषि विभाग की अनुदान योजना के बारे में बताया । कार्यक्रम में किसानो को बुवाई से पूर्व मृदा नमूने विश्लेषण हेतु भिजवाने ,फसल समय पर बुवाई, खरपतवार नियंत्रण, पौध संरक्षण कार्य आदि की विस्तृत जानकारी दी गई । कृषि व्याख्याता हीरालाल धोबी ने कृषि विषय लेने वाली छात्राओं को विभाग द्वारा दी जाने वाली छात्रवृति योजना पर प्रकाश डाला। एसबीआई मेनेजर गोपाल लाल लखारा ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि पर ऋण की जानकारी दी। पशु चिकित्सक डॉ सचिन चौधरी ने पशु पालन विभाग की कृषक उपयोगी योजनाओं की जानकारी देते हुए समय पर टीकाकरण, कीट व्याधि नियंत्रण की जानकारी दी।कृषि पर्यवेक्षक ललित धाकड़ ने जैविक खेती अपनाने पर जोर दिया। कृषि पर्यवेक्षक राधेश्याम बलाई ने उद्यान विभाग की अनुदान योजना की जानकारी दी। इस अवसर कृषि पर्यवेक्षक कृष्णा धाकड़, विमला खटीक, रसीला धाकड़ ,तरुण मीना, दिनेश कुमार धाकड़, प्रह्लाद कराड और हिमांशु कोली सहित ब्लॉक के आत्मा योजना के सभी कृषक मित्र भी उपस्थित थे।