रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/भवानी मंडी|भवानीमंडी ।स्थानीय पोरवाल सोशियल ग्रुप द्वारा राधा अष्टमी के अवसर पर श्री गोपाल गौशाला में गो पूजन कर राधा अष्टमी मनाई गई । साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए ।
सोशल ग्रुप के कार्यक्रम संयोजक सुनिल भैसोटा सुमित सेठिया ,दिलीप सेठिया ने बताया कि राधा अष्टमी के अवसर पर श्री गोपाल गौशाला मे सवामणी कर गौ पूजन किया गया उसके पश्चात गौशाला में स्थित श्री गोपाल मंदिर परिसर में नवगठित पोरवाल सोशल ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा गेम्स का आयोजन किया गया । समाज के हर वर्ग के सदस्यों के लिए सांस्कृतिक आयोजन व गेम्स का आयोजन एंकर सृष्टि टंडन द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम के संयोजक संदेश पोरवाल ने बताया की नव गठित पोरवाल सोशियल ग्रुप द्वारा भविष्य में भी सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे ।
इसके पश्चात सोशल ग्रुप के सभी सदस्यों का सहभोज हुआ ।
इस मौके पर समाज के राधेश्याम वेद , रणछोड़ लाल भैसोटा,राधेश्याम सेठिया,बद्रीलाल सेठिया,कैलाश धनोतिया ,सत्यनारायण मांदलीय , राजकुमार खरड़िया ओमप्रकाश पोरवाल ( पान वाला ) , राजमल मुजावदिया ,चंद्रशेखर खरड़िया , नंदकिशोर फरक्या ,कमलेश सेठिया ,आदि सोशल ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे ।


