भीलवाड़ा । राधा कृष्ण बस्ती द्वारा आयोजित किये जाने वाले विराट हिंदू सम्मेलन की तैयारियों का शुभारंभ विधिवत भूमि पूजन के साथ किया गया।
आयोजन संयोजक गोपाल वैष्णव ने बताया कि यह भूमि पूजन समारोह राधा कृष्ण बस्ती में महात्मा गाँधी राजकीय वार्ड संख्या 8 स्कूल के सामने स्थित कम्युनिटी हॉल में आयोजित किया गया, जिसकी शुरुआत पंडित शिव प्रसाद शर्मा द्वारा आयोजन समिति अध्यक्ष ओम प्रकाश सेन सहित आयोजन समिति के सदस्यो पदाधिकारियो, बस्तीवासियो
द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार एवं पूजा अर्चना कर की गई|
आयोजन समिति अध्यक्ष ओम प्रकाश सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 01 फरवरी 2026 (रविवार) को विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रातः भव्य शोभा यात्रा एवं कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें दिव्य संत श्री श्री 108 श्री बनवारी शरण जी काठिया बाबा का पावन सानिध्य प्राप्त होगा। शोभा यात्रा के पश्चात भारत माता की सामूहिक आरती सम्पन्न होगी तथा अंत में समरसता भोज का आयोजन रखा गया है। भूमि पूजन के साथ ही सम्मेलन की तैयारियां औपचारिक रूप से प्रारंभ हो गई हैं। आयोजन समिति द्वारा सम्मेलन को भव्य, ऐतिहासिक एवं सफल बनाने हेतु व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आयोजन समिति सदस्यो, कार्यकर्ताओ एवं बस्तीवासियो ने आयोजन की सफलता हेतु सहयोग का संकल्प लिया।













