भीलवाड़ा । पांच दिवसीय दीपावली महाउत्सव हरनी महादेव रोड स्तिथ राधे नगर कॉलोनी मे बड़े हर्षउल्लास के साथ मनाया गया । कॉलोनी निवासी अमित व्यास ने बताया की सभी ने महालक्ष्मी की विधिविधान ने पूजा की बच्चों के खूब पटाखे और आतीशबाजी जलाई दूसरे दिन कॉलोनी की सभी महिलाओ ने गोरधन पूजा की और एक दूसरे के घर घर जाकर रामा श्यामा करि शाम को कॉलोनी सचिव ललित सोमानी की और से कॉलोनी मंदिर मे ठाकुर जी को अन्नकूट का भोग लगाया गया,सभी कॉलोनी वासियो ने राधे नगर अध्यक्ष लक्की ब्यावट के घर जाकर उनको महापर्व की बधाई शुभकामनायें दीं लक्की ब्यावट ने भी सभी बड़े बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया और सभी छोटो को स्नेह दीया और कहा की आने वाले समय मे कॉलोनी का चहुमुखी विकास किया जायेगा और चंबल के पानी कॉलोनी मे लाने के लिए श्याम जी शर्मा और वरिष्ठ एडवोकेट शैलेन्द्र जी वर्मा के साथ रणनीति बनाकर जल्द प्रयास किया जायेगा इस महापर्व पर कॉलोनी कोषाध्यक्ष प्रमोद कंजानी, वरिष्ठ मीडिया प्रवक्ता स्वतंत्रराजपुरोहित,प्रदीप पारख,महेश डोडवाणी, सिद्धार्थ सिंह,गोसेवक अमन शर्मा, सत्यनारायण टांक सभी कॉलोनी वासियो ने एक दुसरो को बधाई शुभकामनायें देकर महापर्व मनाया |


