पुनित चपलोत
प्रताप नगर थाना क्षेत्र के राधे नगर में मैन रोड़ पर स्थित एक डेयरी बूथ नंबर 6181 के अज्ञात चोरों ने ताले तोड़ कर उसमे रखी नगदी सहित अन्य सामान चुरा लिए।डेयरी संचालक चंदा छिपा पत्नी कन्हैया लाल छिपा ने बताया की में रोज की तरह सुबह करीब 5.30 बजे डेयरी बूथ पर आई तो डेयरी का गेट खुला हुआ था,अंदर चेक करने पर डेयरी के गल्ले में रखे 8 से 9 हजार नगद,1 कार्टून तेल,1 कार्टून चाय पत्ती,नमकीन,बिस्कुट,श्रीखंड ,पनीर,कोल्डड्रिंक्स सहित अन्य सामान गायब मिला जिसे अज्ञात चोर चुरा ले गए ,चोरी से करीब 20 से 25 हजार का नुकसान हुआ है। चंदा छिपा ने बताया की उनकी डेयरी मैन रोड पर स्थित है मगर यहां की रोड़ की लाइटें अधिकतर बंद रहती है,इसी कारण यहां अंधेरा रहता है और उसी अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।उनके कमा खाने का ये डेयरी ही एक मात्र सहारा था ।