Homeराजस्थानअलवरराधेश्याम सोनी एवं सत्यप्रकाश गुप्ता की आंखों से चार लोगों को मिलेगी...

राधेश्याम सोनी एवं सत्यप्रकाश गुप्ता की आंखों से चार लोगों को मिलेगी नई नेत्र ज्योति, दीपावली से पहले हुआ रोशनी का दान

स्मार्ट हलचल/

राधेश्याम सोनी एवं सत्यप्रकाश गुप्ता की आंखों से चार लोगों को मिलेगी नई नेत्र ज्योति, दीपावली से पहले हुआ रोशनी का दान

नेत्रदान का बढ़ता कारवां, भवानीमंडी में एक साथ दो नेत्रदान, 119 वां नेत्रदान-
स्मार्ट हलचल /भवानी मंडी/नेत्रदान के क्षेत्र में भवानीमंडी अब पूरे हाड़ौती संभाग में एक प्रमुख नगर के रूप में जाना जाने लगा है, शुक्रवार सुबह जहां एक साथ दो पुण्यात्माओं के नेत्रदान से चार लोगों को नई नेत्र-ज्योति प्राप्त हो सकेगी एवं वे दीपावली की रोशनी को देख पाएंगे, वही यह इस वर्ष का भवानीमंडी से 19वां नेत्रदान प्राप्त हुआ है।
भारत विकास परिषद के नेत्रदान प्रभारी एवं शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र कमलेश दलाल ने बताया कि मेडिकल व्यवसायी राधेश्याम सोनी का निधन होने पर मृतक के मित्र राधेश्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष केके राठी की प्रेरणा से मृतक के पुत्र महेश एवं राकेश सोनी तथा पत्नी संतोष सोनी (नर्सिंग अधिकारी) ने नेत्रदान की इच्छा प्रदान की एवं सूचना देने पर शाइन इंडिया फाउंडेशन के डॉ कुलवंत गौड़ रात्रि को 3 बजे ज्योति-रथ से भवानीमंडी के लिए रवाना हुए, धर पर उपस्थित सभी परिवारजनों और समाज सदस्यों के बीच नेत्रदान प्रक्रिया संपन्न करके शाइन इंडिया फाउंडेशन की टीम कोटा रवाना होने को थी कि इसी समय वसुंधरा विहार कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त राजकीय शिक्षक सत्यप्रकाश गुप्ता के निधन का समाचार श्याम चौधरी एवं सुदेश भटनागर को प्राप्त हुआ तथा बात करने पर पुत्र डॉ सपन गुप्ता, एवं पत्नी रमिला गुप्ता (राजकीय शिक्षक) के द्वारा तुरंत नेत्रदान के लिए सहमति प्रदान की गई। शाइन इंडिया फाउंडेशन की टीम ने, राधेश्याम सोनी के नेत्रदान के बाद वसुंधरा विहार कॉलोनी पहुंचकर एक ही समय में दूसरा नेत्रदान सत्यप्रकाश गुप्ता का प्राप्त किया। सत्यप्रकाश गुप्ता के नेत्रदान प्रक्रिया में पुत्री रश्मि, रुचिका एवं भाई मनोज एवं पंकज ने सहयोग किया।
नेत्र उत्सरक डॉक्टर कुलवंत गौड़ ने बताया कि प्राप्त दोनों जोड़ी कोर्निया सही पाए गए हैं, जिन्हें आई बैंक जयपुर भिजवा दिया गया है जहां चार लोगों को दीपावली के लिए नई रोशनी प्राप्त होगी।
ज्योति-मित्र कमलेश दलाल के अनुसार शाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से भवानीमंडी क्षेत्र से प्राप्त यह 118 वाँ एवं 119 वां नेत्रदान प्राप्त हुआ है। वही यह इस वर्ष में यह रिकॉर्ड पांचवीं बार हुआ है जब एक ही समय में एक साथ दो जोड़ी नेत्रदान भवानीमंडी से प्राप्त हुए है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES