भीलवाड़ा । बाल अधिकारिता विभाग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक धर्मराज प्रतिहार के निर्देशानुसार जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तेलीखेड़ा में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जागरूकता गतिविधि एवं विद्यालय द्वारा वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान बच्चो को बाल विवाह, बाल श्रम एवं नशा के दुष्परिणाम पर बच्चों को जागरूक किया गया, जागरूकता गतिविधि में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पीएलवी फारुख खान पठान, जिला बाल संरक्षण इकाई से प्रोटेक्शन ऑफिसर अनुराधा तोलंबिया, सोशल वर्कर रेणुका वर्मा, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 परियोजना समन्वयक हेमन्त सिंह सिसोदिया, काउंसलर निर्मला पुरोहित, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तेलीखेड़ा के प्रधानाध्यापिका श्रीमती गोपी डीडवानिया एवं सरिता सोमानी, पुष्पा शर्मा, पिंकी राठौङ, संजू कुमारी साहू, सरोज हेड़ा, दीपक सिंह राजावत, मीना मौर्य एवं आशा सहयोगिनी संजू तेली उपस्थित रहे।