सड़क पर निकली नुकीली कीलों के कारण राजगीर परेशान।
मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी
स्मार्ट हलचल/मेड़ता रोड में मेड़ता सिटी से लेकर मुंडवा तक बनने वाले स्टेट हाईवे पर यातायात सुरक्षित बनाने के लिए लगाए गए रेडियम रिफ्रैक्टर अब मुख्य सड़क से पूरी तरह अदालत हो चुके हैं। इन रेडियम रिफ्लेक्टर के सड़क से निकल जाने के कारण सड़क पर ठोकी नुकीली कीलें राहगीरों के लिए अब जी का जंजाल बनने लगी है। सड़क पर निकली हुई इन नुकीली कीलों के कारण कई वाहन चालकों के टायरों में पंचर हो जाते हैं तथा कई पैदल चलने वाली राहगीर ठोकर खाकर भी गिर जाते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर जो रिफ्लेक्टर लगाए गए थे वह सही तरीके से नहीं लगाए गए हैं जिसका खामियाजा इस सड़क पर चलने वाली राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा बनाई गई सड़क इस बात को दर्शाती है कि इस सड़क निर्माण में पूर्ण रूप से घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है जिसके कारण ही सड़क पर लगे रेडियम रिफ्लेक्टर कुछ ही दिनों में टूट कर निकल गए हैं। इतना ही नहीं यह रिफ्लेक्टर जारोड़ा पुलिया से लेकर मेड़ता रोड में जहां तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है वहां तक पूरी तरह से निकल चुके हैं। स्थानीय लोगों ने वाहन सड़क पर से निकले हुए रिफ्लेक्टरों को वापस लगाने तथा निकली हुई कीलो को सड़क पर से निकलने की मांग की है।