दिनेश लेखी
कठूमर । स्मार्ट हलचल/पुलिस व सीआर ए एफ की बटालियन आर ए एफ के संयुक्त तत्वावधान में आगामी स्वतंत्रता दिवस व क्षेत्र में शांति व्यवस्था व कानून बनाये रखने को गुरुवार को कठूमर, बहतुकला थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।
कठूमर कस्बे में फ्लैग मार्च लक्ष्मणगढ़ बस स्टैंड, अम्बेडकर पार्क, अहिंसा सर्किल सहित प्रमुख मार्गों से निकाला गया। इस मौके पर डीएसपी जोगिंदर सिंह राजावत, कठूमर थाना प्रभारी संजय शर्मा, बहतुकला थाना प्रभारी धीरेन्द्र गुर्जर व बटालियन के जवान मौजूद थे।