एम-बी-बी-एस फर्स्ट ईयर स्टूडेंट की रैगिंग के विरोध में आया त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज, एडीएम ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन, आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग
रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर में फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट के साथ रैगिंग कर उसकी जान जोखिम में डालने के मामले में विरोध बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को डूंगरपुर जिले के त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज ने सीमलवाड़ा एसडीएम ऑफिस पर प्रदर्शन किया। वहीं, सीएम के नाम ज्ञापन सौंप कर रैगिंग करने वाले सीनियर छात्रों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राह्मण समाज चौरासी के अध्यक्ष किशोर पंड्या ने बताया की डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में सीनियर छात्रों द्वारा फर्स्ट ईयर के छात्र प्रथम व्यास की रैगिंग कर उसकी जान को जोखिम डाला गया है। उसकी जान जाते जाते बची। ये घटना समाज के लिए शर्मनाक घटना है। त्रिवेदी मेवाडा ब्राह्मण समाज ने घटना की निंदा की है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्रशासन पर भी मामले में लापरवाही के आरोप लगाए। एसडीएम ऑफिस पर प्रदर्शन के बाद त्रिवेदी मेवाड़ा ब्राहमण समाज ने एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोपी छात्रों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने और उन्हें मेडिकल कॉलेज से बर्खास्त करने की मांग की है।